Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी (JJ Clusters) के निवासियों के लिए 1,675 फ्लैटों और 2 शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं समेत कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
परियोजना प्रधानमंत्री की 'सभी के लिए आवास' पहल के अनुरूप : पीएमओ ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री की 'सभी के लिए आवास' पहल के अनुरूप है। परियोजना का उद्देश्य दिल्ली में जेजे क्लस्टरों के निवासियों को पर्याप्त सुविधाओं से सुसज्जित बेहतर और स्वस्थ रिहायशी वातावरण प्रदान करना है।
दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव : केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से विकास की इन योजनाओं को ऐसे समय में मूर्तरूप दिया जा रहा है, जब राष्ट्रीय राजधानी में इसी साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुख्य मुकाबला 2013 से सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (आप) से है। आप अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
मोदी शुक्रवार को 2 शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं- नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप-2 क्वार्टर का भी उद्घाटन करेंगे।
इस परियोजना में शून्य-निर्वहन अवधारणा, सौर ऊर्जा उत्पादन और वर्षा जल संचयन प्रणाली जैसे प्रावधानों के साथ ग्रीन बिल्डिंग प्रथाओं को शामिल किया गया है। जीपीआरए टाइप- II क्वार्टरों में 28 टॉवर शामिल हैं जिनमें 2,500 से अधिक आवासीय इकाइयां हैं। इनमें आधुनिक सुविधाएं हैं और जगह के कुशल उपयोग की संभावना भी है।
मोदी द्वारका में करीब 300 करोड़ रुपए की लागत से बने सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें कार्यालय, सभागार, उन्नत डेटा सेंटर और व्यापक जल प्रबंधन प्रणाली शामिल हैं।
पीएमओ ने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल भवन का निर्माण उच्च पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप किया गया है और इसे भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के प्लेटिनम रेटिंग मानकों के अनुसार डिजाइन किया गया है। प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपए से अधिक की 3 नई परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे।
इसमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर में एक शैक्षणिक ब्लॉक और द्वारका में पश्चिमी परिसर में एक शैक्षणिक ब्लॉक शामिल है। बयान में कहा गया है कि इसमें नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का निर्माण कार्य भी शामिल है जिसमें शिक्षा के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta