दिल्ली के दंगल में PM मोदी की एंट्री, कड़कड़डूमा में आज पहली चुनावी रैली
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
दिल्ली चुनाव में जीत के लिए भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। भाजपा के बड़े नेता और मंत्री जमकर प्रचार कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा रैली कर चुके हैं। मोदी के अलावा शाह भी आज दिल्ली के मुंडका, सदर बाजार, बुधनगर और ग्रेटर कैलाश में रैली करेंगी।
नहीं देखा केजरीवाल जैसा झूठा : दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बुराड़ी में एक ही मंच पर साथ नजर आए। रैली में शाह ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में बहुत से चुनाव लड़े ओर लड़ाए हैं, लेकिन मैंने दिल्ली सरकार जैसी झूठ बोलने वाली सरकार कभी नहीं देखी।
शाह ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि एक हजार यूरोप जैसे स्कूल बनाएंगे, एक भी बना क्या? 50 नए कॉलेज बनाने का वादा किया था, लेकिन बने क्या?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों की दिलचस्पी प्रचार और विज्ञापन में अधिक है।