बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. Delhi polls EVM
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 फ़रवरी 2015 (15:13 IST)

ईवीएम की सुरक्षा के लिए दस हजार सुरक्षाकर्मी तैनात

EVM
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रयुक्त 20 हजार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को (ईवीएम) स्ट्रांग रूम में रखा गया है जहां तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और करीब दस हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

इन वोटिंग मशीनों में उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य बंद हैं। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि ईवीएम के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इन मशीनों को नौ जिलों में स्ट्रांग रूम के अंदर रखा गया है।

हर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सशस्त्र पुलिस और स्थानीय पुलिस तैनात किए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि मतों की गिनती 10 फरवरी को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।

अधिकारियों के अनुसार विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को मतगणना हॉल में प्रवेश करने की अनुमति होगी तथा पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। (भाषा)