सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. Delhi assembly
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 फ़रवरी 2015 (11:48 IST)

मतदाताओं को डराने के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार

मतदाताओं को डराने के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार - Delhi assembly
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई ने नौ कथित बदमाशों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि राजधानी में सात फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले ये लोग मतदाताओं को डराने का प्रयास कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी नीरज बवाना, अमित भूरा गिरोह के सदस्य हैं और वे यह सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को डराने का प्रयास कर रहे थे कि मुंडका से कांग्रेस प्रत्याशी रीता शौकीन की जीत हो।

उन्होंने बताया कि रीता बवाना की रिश्तेदार हैं। बवाना ने अपने गिरोह के सदस्यों से कहा था कि वे चुनाव में रीता की जीत सुनिश्चित करें।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को आज सुबह मुख्य दिल्ली-रोहतक रोड से गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान मंजीत, राहुल, अजय, अजीत सिंह, कुलदीप, मंजीत अंतिल, नरेन्द्र अंतिल, अजय कुमार और प्रवेश के तौर पर हुई है।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने बताया, ‘सूचना मिली थी कि गिरोह के सदस्य अक्सर बाहरी दिल्ली के मुंडका क्षेत्र में जाते हैं। वे स्थानीय उद्योगपतियों से जबरन वसूली करते हैं और मतदाताअें तथा विरोधियों को डरा कर सरगना के परिवार के जुड़े उम्मीदवार के पक्ष में करने का प्रयास करते हैं।’ यादव ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पांच हथियार और दो कारें बरामद हुई हैं। (भाषा)