हारकर भी नाचेंगे भाजपाई आज, जश्न भी मनेगा...
दिल्ली में सरकार बनाने के लिए अमित शाह ने दिन रात एक कर रखें थे लेकिन परिणाम आशा के उम्मीद नहीं आया। मास्टर स्ट्रोक खेलने के चक्कर में अमित शाह को मुंह की खानी पड़ी है। भले ही दिल्ली में मोदी और अमित शाह का जादू नहीं चल पाया हो लेकिन अमित शाह के घर जश्न मनना तय है और भाजपा के कार्यकर्ता नाचेंगे जरूर।। दरअसल आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय की शादी है।
हालांकि यह शादी अहमदाबाद में होने वाली है और 15 फरवरी को दिल्ली में भव्य रिसेप्शन होगा। अमित शाह के बेटे जय की शादी हर्षिता से हो रही है। विवाह समारोह का आयोजन अहमदाबाद के वाईएमसीए क्लब में होगा। हर्षिता के पिता गुणवंत पटेल बड़े बिल्डर हैं। बताया जा रहा है कि विवाह समारोह में लाल कृष्ण आडवाणी,सुषमा स्वराज,मुरली मनोहर जोशी समेत कैबिनेट के सभी मंत्री रहेंगे। इनके अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और मुकेश अंबानी, गौतम अडानी तथा दूसरे मशहूर उद्योगपति भी नव-दंपति को आर्शीवाद देने के लिए रहेंगे। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में जाएंगे या नहीं।इस शादी समारोह के लिए राजनीति, उद्योग, खेल व बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों सहित तीन हजार लोगों को न्योता भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि अमित शाह खुद भले दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ राजनीतिक दौरों में व्यस्त थे लेकिन उनके करीबी मित्रों ने सारे इंतजाम किए हैं। गुजरात के ही पार्टी नेताओं व मित्रों के लिए शाह दंपति ने दो दिन बाद 12 फरवरी को कर्णावती क्लब में रिसेप्शन रखा है जबकि 15 फरवरी को नई दिल्ली में अलग से रिसेप्शन रखा गया है।