गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. क्रिप्टोकरेंसी
  4. Bitcoin on new high
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (08:51 IST)

बिटकॉइन ने रचा इतिहास, पहली बार 67,600 डॉलर के पार

बिटकॉइन ने रचा इतिहास, पहली बार 67,600 डॉलर के पार - Bitcoin on new high
जॉर्ज टाउन। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ 67,000 डॉलर से अधिक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। भारतीय मुद्रा में फिलहाल 1 बिटकॉइन की कीमत 50,06,074 रुपए है।
 
ट्रेडिंग के आंकड़ों के अनुसार, ट्रेडिंग वॉल्यूम के मामले में सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिनेंस पर सोमवार को 1 बिटकॉइन की कीमत 7.5 प्रतिशत से अधिक बढ़कर अधिकतम 67,630 डॉलर हो गई।
 
क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन (Dogecoin) में भी सोमवार को तेजी दिखाई दे रही है। यह 3.74 फीसदी की तेजी के साथ 21.69 रुपए पर ट्रेड कर रही थी। हालांकि Shiba Inu में भारी गिरावट दिखाई दे रही है। पिछले 7 दिनों में इसमें 24 फीसदी से अधिक गिरावट आई है।
ये भी पढ़ें
दोस्त के साथ पैदल आई युवती ने चुराई एक्टिवा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें