• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Sara Tendulkar reaction on Shubman Gill's fifty video got viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (13:29 IST)

शुभमन की फिफ्टी पर सारा तेंदुलकर का रिएक्शन हुआ वायरल, Fans बोले कुछ तो गड़बड़ है [WATCH]

शुभमन की फिफ्टी पर सारा तेंदुलकर का रिएक्शन हुआ वायरल, Fans बोले कुछ तो गड़बड़ है [WATCH] - Sara Tendulkar reaction on Shubman Gill's fifty video got viral
Sara's reaction on Shubman's Fifty INDvsBAN : भारत ने वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में खेले गए अपने सभी मैच जीते हैं और वह इस स्ट्रीक को बरकरार रखने के लिए पूरी तरह तयारी करेंगे। अपने आखिरी मैच में जो 19 अक्टूबर को खेला गया था, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से मैच जीता और मैच के बाद से विराट कोहली के शानदार शतक और अद्भुत रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं (Virat Kohli Century in INDvsBAN), लेकिन इसके अलावा एक और चीज है जो वायरल है वह है Shubman Gill के अर्धशतक पर Sachin Tendulkar की बेटी Sara Tendulkar का रिएक्शन (Sara Tendulkar Reaction on Shubman Gill's Fifty)
 जैसे आजकल लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना और मौज-मस्ती करना पसंद करते हैं, वैसे ही हमेशा से ही Shubman Gill और Sara Tendulka  के Dating के बारे में भी अफवाहें उड़ती रही हैं (Rumours about Shubman Gill and Sara Tendulkar dating) और शुभमन गिल के अर्धशतक पर उनके इस रिएक्शन ने इन लोगों को और भी चीज़ें दे दी हैं।  
 
उनके रिएक्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कुछ लोग उनका रिएक्शन कैमरा में कैद करने के लिए कैमरामैन को धन्यवाद दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने बेंगलुरु में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को थमाई बल्लेबाजी