शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Injured Pak opener Zaman fever hit Salman Agha unavailable for Australia game
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (19:06 IST)

फखर के बिना मैदान में उतरना पड़ेगा पाकिस्तान को, ओपनिंग की मुसीबत बढ़ी

ICC Men’s Cricket World Cup 2023
AUSvsPAK पाकिस्तान के चोटिल सलामी बल्लेबाज फखर जमां और अस्वस्थ ऑलराउंडर सलमान अली आगा शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।जमां घुटने की चोट से उबर रहे हैं जबकि सलमान बुखार से पीड़ित हैं।पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर ने गुरुवार को एक बयान में कहा,‘‘फखर जमां का घुटने की चोट के लिए इलाज चल रहा है। उम्मीद है कि वह अगले सप्ताह चयन के लिए उपलब्ध रहेगा।’’

बयान में कहा गया है,‘‘सलमान अली आगा को बुधवार को अभ्यास सत्र के बाद बुखार हो गया था और वह उससे उबर रहे हैं। टीम के अन्य खिलाड़ी खेलने के लिए फिट हैं।’’जमां अभी तक केवल एक मैच खेल पाए हैं। हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए पाकिस्तान के शुरुआती मैच में उन्होंने 12 रन बनाए थे। इसके बाद उनकी जगह अब्दुल्ला शफीक को टीम में लिया गया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 113 और भारत के खिलाफ 20 रन बनाए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
विराट के शानदार शतक से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेटों से रौंदा