• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Australians appear jittery over pitch behaviour Cummins clicks photos of match strip
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 नवंबर 2023 (19:23 IST)

पिच के बर्ताव से परेशान दिखे आस्ट्रेलियाई, कमिंस ने पिच की फोटो खींचीं

पिच के बर्ताव से परेशान दिखे आस्ट्रेलियाई, कमिंस ने पिच की फोटो खींचीं - Australians appear jittery over pitch behaviour Cummins clicks photos of match strip
INDvsAUS मैच से पहले पिच का मुआयना करना सामान्य है लेकिन पिच की फोटो खींचना थोड़ा असामान्य है जो शायद ड्रेसिंग रूम में चर्चा और रणनीति तैयार करने के लिए ली गयी हों।आज सुबह ऐसा ही हुआ जब आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल के लिये इस्तेमाल की जाने वाली पिच देखने आये। बड़े मैच से पहले शायद आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के दिमाग में पिच को लेकर संशय बना होगा।

जब कमिंस से पूछा गया कि पिच कैसी है जिसका इस्तेमाल भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गये मैच के लिए किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘अभी बस पिच देखी है। ’’पिच कैसी लग रही है तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिच इतनी अच्छी तरह नहीं समझ पाता हूं, लेकिन यह काफी सख्त दिख रही है। उन्होंने इसमें अभी ही पानी छिड़का है। इसलिये हां 24 घंटे बाद फिर इसे दखेंगे, लेकिन यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है। ’’

 उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान यहां खेला था। ’’कमिंस ने भारत का नाम नहीं लिया।आस्ट्रेलिया ने दोपहर के सत्र में ट्रेनिंग की लेकिन कमिंस साढ़े नौ बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में थे। वह स्क्वायर पर गये और उन्होंने पिच की फोटो खींचना शुरू कर दिया, जो शायद इसलिये कि शनिवार की सुबह से शाम तक पिच कैसे बदलेगी और मैच की दोपहर तक इसमें कितना बदलाव होगा।

बल्कि आस्ट्रेलिया का ट्रेनिंग सत्र शुरू होने से पहले स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड भी पिच को करीब से देखना चाहते थे।

हेड अच्छे ऑफ स्पिनर हैं और उन्होंने पिच की कठोरता देखने का प्रयास किया।ईडन गार्डन्स की पिच पर कुछ गेंद दायें कोण की ओर जा रही थी और कमिंस का मानना है कि यह मोटेरा की पिच की तरह नहीं होगी।काली मिट्टी की पिच को धीमा करने के लिए काफी भारी रोलर चलाया गया है। इससे अगर विपक्षी टीम के पास दो स्पिनर हैं तो दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘यहां पूरे टूर्नामेंट में काफी बड़े स्कोर रहे हैं। ऐसा निश्चित रूप से दोनों टीम के लिए होगा। इसमें कोई शक नहीं कि आप अपने देश के विकेट पर खेल रहे हो जिससे आपको कुछ फायदा मिलेगा क्योंकि आप पूरी जिंदगी ऐसे ही विकेट पर खेलते रहे हो। ’’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पिच सलाहकार एंडी एटकिन्सन एक घंटे तक मौजूद रहे और बीसीसीआई के क्यूरेटरों ने मैच रैफरी एंडी पाइक्रोफ्ट को पिच सौंपने से पहले अंतिम दिन इसका निरीक्षण किया।कमिंस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सबसे बड़ा अंतर ओस से पैदा होगा। इस शहर और स्टेडियम में किसी अन्य जगह से ज्यादा ओस पड़ती है। इसलिये शायद हां कल मैच से पहले इसके बारे में सोचना होगा। ’’

अगर आस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करता है तो कमिंस ने संकेत दिया कि ओस की संभावना को देखते हुए बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है।उन्होंने कहा, ‘‘दूधिया रोशनी की तुलना में दिन में बल्लेबाजी आसान होगी लेकिन दूसरी पारी में यह मैच के अंतिम हिस्से में पड़ सकती है तो इस बारे में सोचना होगा। ’’

पिच की तैयारियों की देखरेख कर रहे BCCI के क्यूरेटर, एटकिन्सन बाद में जुड़े

शुक्रवार को बीसीसीआई के दो वरिष्ठ प्रमुख मैदानकर्मी आशीष भौमिक और तपोश चटर्जी के साथ पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के महाप्रबंधक एबे कुरूविला ने रविवार को होने वाले फाइनल के लिए पिच की तैयारियों का निरीक्षण किया जिस पर भारी रोलर का इस्तेमाल किया गया।

यह पुष्टि नहीं की जा सकी कि फाइनल नयी पिच या इस्तेमाल की हुई पिच पर खेला जायेगा।

राज्य संघ के एक क्यूरेटर ने बताया, ‘‘अगर भारी रोलर काली मिट्टी की पिच पर इस्तेमाल किया गया तो धीमी बल्लेबाजी पिच बनायी जा रही होगी जहां बड़ा स्कोर बन सकता है लेकिन लगातार हिट नहीं कर सकते। 315 रन के स्कोर का बचाव किया जा सकता है क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए यह मुश्किल होगा। ’’

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने कड़ा नेट अभ्यास किया जिसमें रिजर्व खिलाड़ी ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा भी उनके साथ थे।रोहित और द्रविड़ ने हमेशा की तरह पिच देखने में काफी समय बिताया और दोनों क्यूरेटर से भी काफी बात की।
ये भी पढ़ें
WorldcupFinal : रोहित शर्मा बोले- जैसे पूरा टूर्नामेंट खेले वैसे फाइनल भी खेलेंगे, बताया कैसा है चेंजिग रूम का माहौल