• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Aiden Markram feels fastest ton in ODI World Cup cant be expressed in words
Written By
Last Updated : रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (16:17 IST)

49 गेंदो में जड़ा वनडे विश्वकप का सबसे तेज शतक, पिछला रिकॉर्ड भी बना था भारत में

49 गेंदो में जड़ा वनडे विश्वकप का सबसे तेज शतक, पिछला रिकॉर्ड भी बना था भारत में - Aiden Markram feels fastest ton in ODI World Cup cant be expressed in words
दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने एक दिवसीय विश्व कप में सबसे तेज शतक बनाने को शानदार अहसास करार देते हुए शनिवार को यहां कहा कि वह समझते हैं की टीम उनसे क्या अपेक्षा रखती है।

क्विंटन डिकॉक (100), रासी वान डेर डुसेन (108) और मार्कराम (106) के शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 428 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 44.5 ओवर में 326 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने 102 रन से जीत दर्ज करके अपने अभियान का शानदार आगाज किया।

मार्कराम ने केवल 49 गेंद पर शतक पूरा करके आयरलैंड के केविन ओेब्रायन के 2011 में बनाए गए 50 गेंद पर शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा।

मार्कराम ने मैच के बाद कहा,‘‘वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक बनाना शानदार अहसास है। कभी आपका बल्ला चलता है और कभी नहीं। लेकिन आज का दिन मेरे लिए शानदार रहा। मैं जानता हूं की टीम मुझसे क्या उम्मीद रखती है। हमने सकारात्मक सोच के साथ खेलना सीख लिया है।’’

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा कि उनकी टीम ने खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया जो कि उनके लिए अच्छे संकेत हैं।बावुमा ने कहा,‘‘हम जीतना चाहते थे और हमने ऐसा किया। बल्लेबाजी में हमने कोई गलती नहीं की और हमारी गेंदबाजी भी शानदार रही। यह अच्छा रहा कि हम टॉस हार गए। हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना है और वह आगे भी रहेगी।’’(भाषा)


ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवैलियन, रविंद्र जड़ेजा ने बरपाया कहर