शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. world cup 2019 : Jofra Archer Ball flies for six off the top of the bails
Written By
Last Updated : रविवार, 9 जून 2019 (10:53 IST)

विश्व कप 2019 : विकेट उड़ाते हुए जब 'छक्के' के लिए गई जोफ्रा आर्चर की गेंद

विश्व कप 2019 : विकेट उड़ाते हुए जब 'छक्के' के लिए गई जोफ्रा आर्चर की गेंद - world cup 2019 : Jofra Archer Ball flies for six off the top of the bails
कार्डिफ। विश्व कप 2019 में शनिवार को कार्डिफ में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रनों से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक गेंद विकेट उड़ाते हुए छक्के के लिए बाउंड्री वॉल के पार चली गई। इस अनोखी घटना को देख दर्शक हैरान रह गए। 

यह घटना मैच के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर हुई। उस समय बांग्लादेश के सौम्य सरकार बल्लेबाजी कर रहे थे। जोफ्रा आर्चर की 143 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी गई गेंद बल्लेबाज की गिल्लियां उड़ाते हुए विकेटकीपर के ऊपर से सीमा पार चली गई।
 
सौम्य सरकार ने गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन वह क्लीन बोल्ड हो गए और वह सिर्फ दो रन बनाकर पैवेलियन वापस लौट गए। इस मैच में आर्चर ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के लिए 3 विकेट हासिल किए।  
 
ये भी पढ़ें
भोपाल बना 'अलीगढ़', मासूम का अपहरण कर उतारा मौत के घाट, हत्या से पहले रेप की आशंका