शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. World Cup 2019 fast bowler Pakistan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 जून 2019 (10:06 IST)

विश्वकप में भारी पड़ते तेज गेंदबाज, कुल 377 विकेटों में से 294 झटके तेज गेंदबाजों ने

विश्वकप में भारी पड़ते तेज गेंदबाज, कुल 377 विकेटों में से 294 झटके तेज गेंदबाजों ने - World Cup 2019 fast bowler Pakistan
लंदन। वर्ल्ड कप 2019 में 30 मैचों में विकेटों के आंकड़ों को देखें तो अब तक तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। विश्व कप 2019 में अब तक विकेटों के आंकड़ों को देखें तो गेंदबाजों ने कुल 377 विकेट लिए हैं। इनमें से 294 विकेट तेज गेंदबाजों के खातों में गए हैं। इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि तेज गेंदबाजी बल्लेबाजों को खासा परेशान कर रही है।
 
30 मैंचों में तेज गेंदबाजों ने तीन बार 5 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो उनके खाते में कुल 83 विकेट गए हैं और अभी तक किसी टीम के स्पिन गेंदबाज को 5 विकेट नहीं मिले हैं।
 
मौजूदा वर्ल्ड कप में स्ट्राइक रेट 32 का है, वहीं स्पिनर्स में यह स्ट्राइक रेट 52 का है। वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजी कितनी घातक सिद्ध हो रही है, यह इसी समझा जा सकता है कि पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2019 की 15 सदस्यीय टीम में मोहम्मद आमिर को जगह नहीं मिली थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 0-4 से सीरीज होने के बाद उन्हें वर्ल्ड कप के स्कॉड में शामिल किया गया।
 
मौजूदा वर्ल्ड कप पाकिस्तान ने 36 विकेट लिए हैं। इनमें से 15 विकेट आमिर को मिले हैं। श्रीलंका के मलिंगा को 8 और टीम इंडिया के चहल को 8 विकेट मिले हैं।