गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. West Indies made 421 runs in warm up match
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 मई 2019 (23:47 IST)

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज ने विश्व कप वार्मअप मैच में बनाया 421 का पहाड़

West Indies। न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज ने विश्व कप वार्मअप मैच में बनाया 421 का पहाड़ - West Indies made 421 runs in warm up match
ब्रिस्टल। विकेटकीपर शाई होप (101) के शानदार शतक और एविन लुईस (50) तथा आंद्रे रसेल (54) के बेहतरीन अर्धशतकों से वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप अभ्यास मैच में मंगलवार को 49.2 ओवर में 421 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया। वेस्टइंडीज ने इस विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 47.2 ओवर में 330 रनों पर धराशायी हो गई। इंडीज ने यह मैच 91 रनों से जीता। 

वेस्टइंडीज का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच वर्षा के कारण रद्द रहा था लेकिन इस मुकाबले में उसके सभी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और विश्व कप की अन्य टीमों को अभी से खतरे का संकेत दे दिया।

होप ने 86 गेंदों पर 101 रन में 9 चौके और 4 छक्के लगाए। लुईस ने 54 गेंदों पर 50 रन में 4 चौके और एक छक्का लगाया। रसेल ने मात्र 25 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए 54 रन ठोके। ओपनर क्रिस गेल ने 22 गेंदों पर 36 रन में 4 चौके और 3 छक्के लगाए।

कप्तान जैसन होल्डर ने 32 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। डेरेन ब्रावो ने 22 गेंदों पर 25 रन में 3 चौके और एक छक्का मारा। शिमरोन हेत्माएर ने 24 गेंदों पर 27 रन में 3 चौके और एक छक्का लगाया। कार्लोस ब्रेथवेट ने 16 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। एश्ले नर्स ने 9 गेंदों पर नाबाद 21 रन में 2 चौके और एक छक्का लगाया।

न्यूजीलैंड के गेंदबाज इस मुकाबले में प्रभावहीन नजर आए, जबकि अपने पिछले अभ्यास मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। पिछले मैच में 4 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट ने इस बार भी 50 रन देकर 4 विकेट लिए। मैट हेनरी ने 107 रन लुटाकर 2 विकेट हासिल किए।