• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Team India 87 years old new super fan becomes new internet sensetion
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 जुलाई 2019 (00:03 IST)

टीम इंडिया की नई 'सुपर फैन', 87 साल की उम्र में बनीं इंटरनेट सेनसेशन

टीम इंडिया की नई 'सुपर फैन', 87 साल की उम्र में बनीं इंटरनेट सेनसेशन - Team India 87 years old new super fan becomes new internet sensetion
बर्मिंघम। भारत ने मंगलवार को एक रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर 7वीं बार विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में टीम इंडिया को एक नई 'सुपर फैन' भी मिली। 87 वर्षीय यह महिला बेहद जोशपूर्ण अंदाज में टीम इंडिया को चियर करती दिखाई दे रही थीं।
 
दरअसल इस बुजुर्ग महिला ने उस समय कैमरे का ध्यान अपनी ओर खींचा, जब रोहित शर्मा मैदान में छक्कों और चौकों की बारिश कर रहे थे। रोहित ने जब बांग्लादेश के गेंदबाज मोसादेक हुसैन के 22वें ओवर में लांग ऑन पर 90 मीटर छक्का लगाया तो बरबस दर्शकदीर्घा में बैठी 87 साल की इस वृद्ध महिला ने रोहित को अपनी जगह से दोनो हाथ उठाकर ब्लेसिंग दी। टीवी कैमरा काफी देर तक उन्हें कैद करता रहा। एजबेस्टन के इस स्टेडियम में यह सबसे उम्रदराज दर्शक थी।
 
बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा ने 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 104 रन ठोंक डाले। इस महिला को टीम इंडिया को प्रोत्साहित करते देख मैदान पर मौजूद भारतीय दर्शकों का उत्साह भी सातवें आसमान पर पहुंच गया। देखते ही देखते यह महिला इंटरनेट की दुनिया में छा गईं। झुर्रियों भरे हाथों से पुंगी बजाते उनका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया। लोगों को उनका खासा पसंद आया। 
 
मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने दर्शकदीर्घा में पहुंचकर 87 साल की इस बुजुर्ग महिला को गले लगाया। यही नहीं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी उनका आशीर्वाद लिया। सनद रहे कि भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए भारत से 80 हजार क्रिकेटप्रेमी लंदन पहुंच रहे हैं। युजवेंद्र चहल का जोश बढ़ाने के लिए उनके माता-पिता भी बर्मिंघम मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें
2 बार का विश्व चैम्पियन भारत सेमीफाइनल में, बांग्लादेश को 28 रनों से हराया