शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Sarfraz Ahmed
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 जून 2019 (11:53 IST)

भारत पाकिस्तान मैच को लेकर पाक कप्तान सरफराज अहमद ने दिया यह बड़ा बयान

भारत पाकिस्तान मैच को लेकर पाक कप्तान सरफराज अहमद ने दिया यह बड़ा बयान - Sarfraz Ahmed
टांटन। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लचर क्षेत्ररक्षण के बाद अपने साथियों से भारत के खिलाफ होने वाले विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच से पूर्व इस विभाग में सुधार करने के लिए कहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 307 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान केवल 266 रन ही बना पाया और उसे 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
 
सरफराज ने बुधवार को मैच के बाद कहा कि हमने सभी विभागों में कई गलतियां कीं और मैं अपने क्षेत्ररक्षण से काफी निराश हूं। यह उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। भारत के खिलाफ खेलने से पहले हमें इसमें सुधार के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। भारत के खिलाफ कोई बहाना नहीं चल सकता।
 
पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को हराया था, क्योंकि इयोन मोर्गन की टीम का क्षेत्ररक्षण खराब रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालांकि भूमिकाएं बदल गईं तथा पाकिस्तान को कैच टपकाने, लचर क्षेत्ररक्षण और ओवर थ्रो की वजह से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के लिए हालांकि मैच में कुछ सकारात्मक पक्ष भी रहे जिनमें मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी भी है जिन्होंने 30 रन देकर 5 विकेट लिए।
 
सरफराज ने कहा कि अगर आप मैच के सकारात्मक पक्षों पर बात करेंगे तो वह मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी रही। यह अगले मैच से पहले हमारे लिए काफी अहम है। वह विश्वस्तरीय गेंदबाज है। जब वह गेंद स्विंग कराता है तो फिर उसे खेलना मुश्किल होता है। जब सीम और स्विंग की परिस्थितियां होती हैं तो वह और मुश्किलें पैदा करता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बैडमिंटन स्टार ली चोंग वेई ने संन्यास लिया, कहा- ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने का सपना अधूरा रह गया