• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Jonny Bairstow 2nd centuary, England in World cup semifinal
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 जुलाई 2019 (22:44 IST)

जॉनी बेयरस्टो का वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा शतक, सेमीफाइनल में इंग्लैंड की धमाकेदार दस्तक

जॉनी बेयरस्टो का वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा शतक, सेमीफाइनल में इंग्लैंड की धमाकेदार दस्तक - Jonny Bairstow 2nd centuary, England in World cup semifinal
चेस्टर-ली-स्ट्रीट। ओपनर जॉनी बेयरस्टो (106) के लगातार दूसरे शतक की मदद से मेजबान इंग्लैंड ने बुधवार को न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराकर विश्वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस धमाकेदार जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 
 
बेयरस्टो ने अपना लगातार दूसरा शतक बनाया और 99 गेंदों पर 106 रन की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने भारत के खिलाफ पिछले मैच में 111 रन बनाए थे। बेयरस्टो इस तरह इंग्लैंड की तरफ से एक विश्वकप में लगातार दो शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
 
बेयरस्टो ने अपने वनडे करियर में 71 मैचों में 48.12 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2791 रन बनाए। इस दौरान वह 9 शतक और 11 अर्धशतक जड़ चुके हैं। 
 
2019 में यह आठवां मौका है जब इंग्लैंड ने किसी वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें
विश्व कप के सेमीफाइनल की 3 टीमें तय, चौथी टीम पाकिस्तान को बनना है तो बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी