बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Carlos Brathwaite
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 जून 2019 (00:22 IST)

Cricket World Cup 2019 : अंपायर के फैसले के खिलाफ नाराजगी जताने पर कार्लोस ब्रेथवेट पर लगा जुर्माना

Carlos Braithwaite। Cricket World Cup 2019 : ब्रेथवेट पर आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का जुर्माना - Carlos Brathwaite
मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट पर भारत के खिलाफ गुरुवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप मैच में अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा। 
 
आईसीसी ने बयान में कहा कि ब्रेथवेट पर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान 'अंपायर के फैसले के खिलाफ नाराजगी जताने' से संबंधित है।
 
इसके अलावा ब्रेथवेट के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1 डिमैरिट अंक जुड़ गया है, जो सितंबर 2016 में संशोधित संहिता के आने के बाद उनका दूसरा अपराध है। ब्रेथवेट के अब 2 डिमैरिट अंक हैं। ब्रेथवेट से जुड़ी यह घटना मैच के 42वें ओवर में घटी, जब उन्होंने गेंदबाजी के दौरान वाइड दिए जाने का अंपायर के फैसले का विरोध किया था।
 
ब्रेथवेट ने अपराध स्वीकार कर इस जुर्माने को स्वीकार लिया है, जो मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी क्रिस ब्राड द्वारा लगाया गया था इसलिए आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।