• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Carlos Braithwaite
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 जून 2019 (17:44 IST)

World Cup : ब्रेथवेट ने अंपायरिंग पर उठाए सवाल, होल्डिंग ने भी की आलोचना

World Cup : ब्रेथवेट ने अंपायरिंग पर उठाए सवाल, होल्डिंग ने भी की आलोचना - Carlos Braithwaite
नॉटिंघम। ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप मैच में 15 रनों से हार के बाद वेस्‍टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा कि बेहद खराब अंपायरिंग का उनकी टीम को बहुत अधिक खामियाजा भुगतना पड़ रहा है जबकि पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने भी अंपायरों के प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की।
 
विंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और कप्तान जैसन होल्डर दोनों को ट्रेंटब्रिज में गुरुवार को मैदानी अंपायरों ने 2 बार आउट दे दिया था लेकिन हर बार तीसरे अंपायर ने फैसला बदल दिया था।

अंपायर क्रिस गाफनी एक अवसर पर मिशेल स्टार्क की नोबॉल देने से चूक गए थे। अगर यह नोबॉल हो जाती तो अगली गेंद पर फ्री हिट होती जिस पर क्रिस गेल आउट हो गए थे।
 
ब्रेथवेट ने कहा कि मैं नहीं जानता कि इसके लिए मुझ पर जुर्माना लगाया जाएगा लेकिन मुझे लगता है कि अंपायरिंग थोड़ी निराशाजनक है। यहां तक कि जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तब सिर की ऊंचाई तक जाने वाली हमारी कुछ गेंदों को वाइड दिया गया।
उन्होंने कहा कि हम 280 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे और ऐसे में खुद 180 रन बनाने की क्षमता रखने वाले क्रिस को गंवाना हम उस तरह की शुरुआत नहीं कर पाए जैसी चाहते थे। इस बीच होल्डिंग ने कमेंट्री करते हुए अंपायरिंग को खराब करार देते कहा कि इस मैच में अंपायरिंग बेहद खराब रही।
 
होल्डिंग ने कहा कि गाफनी और श्रीलंका के रुचिरा पालियागुरुगे ऑस्ट्रेलिया की लंबी अपीलों के कारण दबाव में आ गए। तक कि जब मैं खेला करता था और नियम इतने कड़े नहीं थे तब भी हमें एक अपील की अनुमति थी। आप अंपायर से 1, 2, 3 या 4 बार अपील नहीं कर सकते। उन्हें डराया जा रहा है जिसका मतलब है कि वे कमजोर हैं।
ये भी पढ़ें
मुंबई में स्थानीय क्रिकेटर राकेश अम्बादास पवार की आपसी रंजिश में हत्या