शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Ben Stokes statement after losing to Australia
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 जून 2019 (17:01 IST)

World Cup : लगातार 2 हार के बावजूद बेन स्टोक्स बोले, यह अब भी हमारा विश्व कप...

World Cup :  लगातार 2 हार के बावजूद बेन स्टोक्स बोले, यह अब भी हमारा विश्व कप... - Ben Stokes statement after losing to Australia
लंदन। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने जोर देते हुए कहा है कि लगातार 2 मैचों में हार के बावजूद उनकी टीम की पहला विश्व कप जीतने की उम्मीद नहीं टूटी है। विश्व कप अभियान की अच्छी शुरुआत करने के बावजूद इंग्लैंड पिछले 2 मैचों में श्रीलंका (20 रन) और ऑस्ट्रेलिया (64 रन) के खिलाफ हार के साथ मुश्किल स्थिति में घिर गया है।

इंग्लैंड की टीम 7 मैचों में 8 अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर है। मेजबान टीम को अब 30 जून को भारत, जबकि 3 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मुश्किल मैच खेलने हैं। स्टोक्स ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद कहा, यह हमारा विश्व कप है। पिछले 4 साल में हमें शानदार समर्थन मिला और हमें पता है कि विश्व कप प्रशंसकों के लिए क्या मायने रखता है और खिलाड़ी के रूप में हमें भी यह पता है। एक क्रिकेटर के रूप में विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बेहतरीन समय है।

उन्होंने कहा, लेकिन हम पीछे नहीं हटने वाले और जैसा कि मैंने कहा, यह हमारा विश्व कप है। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के खिलाफ हार के दौरान स्टोक्स ने प्रभावी पारियां खेलीं और इंग्लैंड की उम्मीदें बनाए रखी थीं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 82 जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 89 रन बनाए।

स्टोक्स ने कहा, मुझे लगता है कि हारना थोड़ा निराशाजनक है। प्रत्‍येक खिलाड़ी मैदान पर उतरकर टीम की जीत में योगदान देना चाहता था। रन बनाना और विकेट हासिल करना हमेशा अच्छा लगता है, लेकिन जब आप टीम को जीत नहीं दिला पाते तो यह कोई मायने नहीं रखता।

उन्होंने कहा, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार 2015 के बाद पहला मौका है जब इंग्लैंड ने घरेलू सरजमीं पर लगातार 2 मैच गंवाए हैं। इंग्लैंड को अब सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखने के लिए अपने बाकी बचे दोनों लीग मैच जीतने होंगे।
ये भी पढ़ें
पुलेला गोपीचंद ने कहा, फिटनेस सुधारो और चोटों से मुक्त रहो