शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pullela Gopichand
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 जून 2019 (17:12 IST)

पुलेला गोपीचंद ने कहा, फिटनेस सुधारो और चोटों से मुक्त रहो

Pullela Gopichand। पुलेला गोपीचंद ने कहा, फिटनेस सुधारो और चोटों से मुक्त रहो - Pullela Gopichand
हैदराबाद। मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी अपनी फिटनेस में सुधार करें ताकि वे चोटों से मुक्त रह सकें और इस सत्र में आगामी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करें।
 
साइना नेहवाल इस सत्र में खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं, जो फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन के चोटिल होने के कारण इंडोनेशिया मास्टर्स ट्रॉफी हासिल करने में सफल रही थी। बी. साई प्रणीत और किदाम्बी श्रीकांत भी खिताब जीतने के करीब पहुंचे लेकिन वे फाइनल में हार गए।
 
इस साल भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर गोपीचंद ने कहा कि मैंने इसके बारे में पिछले कुछ दिनों में बात की। ट्रेनिंग चल रही है। उम्मीद है कि हम अपने फिटनेस स्तर में सुधार करने में सक्षम होंगे ताकि चोटों की चिंता से दूर रहें।
 
उन्होंने कहा कि अगले महीने हमें इंडोनेशिया के अलावा जापान और थाईलैंड में टूर्नामेंट खेलने हैं और उम्मीद करते हैं कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। गोपीचंद ने यहां गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में एक नए बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर, खेल विज्ञान केंद्र और कोच विकास केंद्र के लिए भूमिपूजन समारोह के मौके पर यह बात कही। 
ये भी पढ़ें
World Cup 2019 : न्यूजीलैंड का चौथा विकेट धराशायी, कप्तान विलियम्सन ने विकेट पर खूंटा गाड़ा