टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा
भारतीय क्रिकेट टीम अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान तीन टेस्ट और पाँच एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेले जाएँगे। दोनों टीमें एक टी-20 मैच भी खेलेंगी। टी-20 मैच 9 जनवरी को डरबन में खेला जाएगा।भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सिरीज का कार्यक्रमपहला टेस्ट, 16 दिसंबर 2010 से 20 दिसंबर 2010 तक, सुपर स्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियनदूसरा टेस्ट, 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2010 तक, किंग्समेड, डरबनतीसरा टेस्ट, 2 जनवरी 2011 से 6 जनवरी 2011 तक, न्यूलैंड्स, केपटाउनभारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सिरीज का कार्यक्रमपहला वनडे, 12 जनवरी 2011, किंग्समेड, डरबनदूसरा वनडे, 15 जनवरी 2011, न्यू वानडर्स स्टेडियम, जोहिनसबर्गतीसरा वनडे, 18 जनवरी 2011, न्यूलैंड्स, केपटाउनचौथा वनडे, 21 जनवरी 2011, सेंट जॉर्ज पार्क, एलिजाबेथपाँचवाँ वनडे, 23 जनवरी 2011, सुपर स्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन