सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Woman dies due to Corona in Rajasthan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (09:27 IST)

जयपुर के रामगंज में Corona से बुजुर्ग महिला की मौत

जयपुर के रामगंज में Corona से बुजुर्ग महिला की मौत - Woman dies due to Corona in Rajasthan
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में भर्ती महिला की गुरुवार शाम मौत हो गई।
 
यह महिला उसी रामगंज इलाके की रहने वाली थी जहां जयपुर शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले आए हैं। इलाके में बीते कई दिनों से बेमियादी कर्फ्यू लगा है।
 
एक अधिकारी ने बताया, ‘जयपुर के रामगंज से 65 साल की एक महिला को बुधवार को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें निमोनिया के साथ साथ उच्च रक्तचाप की शिकायत थी। वह कोरोना संक्रमित थीं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। उनकी गुरुवार को मौत हो गई।‘
 
जयपुर के रामगंज इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण से यह पहली और शहर में दूसरी मौत है। इससे पहले 5 अप्रैल को गलता घाट के एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 8 हो गई।
 
राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 463 मामले सामने आए जिनमें से 168 मामले जयपुर में थे। इनमें भी ज्यादातर मामले रामगंज इलाके से हैं।