रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Vaccination of people above 18 years will start from May 1
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (01:03 IST)

1 मई से शुरू होगा 18 साल से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन, कोविन पर 3 घंटे में 80 लाख लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

Coronavirus
नई दिल्ली। 1 मई से शुरू होने वाले अगले फेज के टीकाकरण अभियान में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। इसके लिए बुधवार शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन की भी शुरुआत हो गई। कोरोनावायरस (Coronavirus) की घातक होती दूसरी लहर के बीच 1 घंटे के अंदर 35 लाख लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया।

पहले 3 घंटे में तकरीबन 80 लाख लोगों ने खुद को रजिस्टर्ड किया। इस चरण में 18-44 साल के बीच के लोगों को टीका लगेगा। शुरुआती कुछ समय में कोविन वेबसाइट पर कुछ परेशानी जरूर देखी गई, लेकिन फिर बाद में आसानी से रजिस्ट्रेशन होने लगा।

हालांकि रजिस्ट्रेशन करवा चुके कई लोगों को वैक्सीन के लिए अस्पताल की लिस्ट नहीं दिखाई दी। दिनभर लोग रजिस्ट्रेशन में आ रही परेशानियों को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा जताते रहे। सरकार ने बयान जारी कर ऐसी खबरों को बेबुनियाद बता दिया।

सरकार ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं, कोविन डिजिटल प्लेटफॉर्म क्रैश ही नहीं हुआ। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ आरएस शर्मा ने कहा कि हमने रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म पर एक दिन में लगभग 50 लाख लोगों का टेस्ट रजिस्ट्रेशन किया था।
ये भी पढ़ें
जामनगर में 1000 बिस्तरों वाला कोविड सेंटर बना रहा रिलायंस फाउंडेशन, फ्री में होगा इलाज