शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Reliance Foundation is building a 1000 bed Covid Center
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (01:15 IST)

जामनगर में 1000 बिस्तरों वाला कोविड सेंटर बना रहा रिलायंस फाउंडेशन, फ्री में होगा इलाज

जामनगर में 1000 बिस्तरों वाला कोविड सेंटर बना रहा रिलायंस फाउंडेशन, फ्री में होगा इलाज - Reliance Foundation is building a 1000 bed Covid Center
नई दिल्ली। रिलायंस फाउंडेशन ने बुधवार को कहा कि वह गुजरात के जामनगर में ऑक्सीजन आपूर्ति के साथ 1000 बिस्तरों वाला कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 अस्‍पताल बना रहा है। इस अस्पताल में इलाज की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी।

फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि 400 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर एक सप्ताह के भीतर जामनगर में गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हास्पिटल परिसर में स्थापित किया जाएगा। उसके बाद 600 बिस्तरों का केंद्र जामनगर में ही दूसरे केंद्र पर अगले दो सप्ताह में बनाया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जयंत सिन्हा का बड़ा बयान, जलवायु परिवर्तन से क्या हो सकता है, कोरोना संकट उसकी एक बानगी