मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. COVID-19 vaccination
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 जून 2021 (09:41 IST)

COVID-19 vaccination : गर्भवती महिलाओं के लिए कितनी सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन? स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइंस

union ministry of health issues guidelines for vaccination of pregnant women vaccination | COVID-19 vaccination
नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन ही बड़ा हथियार है। केंद्र सरकार ने गर्भवती महिलाओं को कोरोना वैक्सीन को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है।
 
गाइडलाइन में कहा गया है कि वैक्सीन गर्भवतियों के लिए भी सुरक्षित है और उन्हें भी दूसरे लोगों की तरह कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव करती है। गाइडलाइन में कहा गया है कि वैक्सीनेशन के लिए उन्हें कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वे सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं।

 
गाइडलाइन में सभी गर्भवती महिलाओं वैक्सीन लगवाने की सलाह दी गई है। हालांकि वैक्सीनेशन बाद जरूरी सावधानियां रखनी आवश्यक हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड रोधी टीके सुरक्षित हैं और यह गर्भवती महिलाओं को कोविड से बचाते हैं। किसी दवा की तरह एक टीके के भी कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं, जो आमतौर पर हल्के होते हैं। जैसे वैक्सीनेशन के बाद हल्का बुखार, इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द या 1-3 दिनों तक खुद को अस्वस्थ महसूस करेंगे।
 
मंत्रालय ने कहा कि बहुत ही कम (1,00,000 से 5,00,000 में से एक) गर्भवती महिलाओं में टीका लगाने के 20 दिनों के भीतर कुछ लक्षण पाए जा सकते हैं जिस पर तुंरत ध्यान देने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें
मौसम के मिले-जुले संकेत, इन राज्यों में हो सकती है बारिश