शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uddhav Thackeray
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 अगस्त 2021 (09:13 IST)

सीएम उद्धव बोले, गांवों के कोरोना मुक्त होने पर ही राज्य कोविड मुक्त होगा

ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करते उद्धव बोले, गांवों के कोरोना मुक्त होने पर ही राज्य कोविड मुक्त होगा | Uddhav Thackeray
ठाणे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि अगर राज्य के सभी गांव कोरोना मुक्त हो गए तो महाराष्ट्र निश्चित रूप से कोविड-19 से मुक्त हो जाएगा। ठाकरे ने जिले के मीरा-भायंदर कस्बे में ऑक्सीजन प्लांट को वर्चुअली समर्पित करते हुए कहा कि यदि हर कोई अपने गांव को कोरोना मुक्त बनाने का प्रयास करेगा तो राज्य निश्चित रूप से कोरोना मुक्त होगा।

 
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र देश का पहला राज्य होगा, जो ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर होगा। कोविड की दूसरी लहर के दौरान मरीजों को ऑक्सीजन की कमी के कारण कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठाकरे ने विश्वास व्यक्त किया कि संभावित तीसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी और इसी के तहत राज्य के प्रत्येक जिले में युद्धस्तर पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्रावधान किया जा रहा है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, तालिबान से जंग में भारतीय वायुसेना की मदद चाहता है अफगानिस्तान