रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. The situation of Covid-19 in Mumbai is under control
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जुलाई 2020 (10:42 IST)

COVID-19 : मुंबई में स्थिति नियंत्रण में, रोजाना हो रही 6 से 7 हजार जांच

COVID-19 : मुंबई में स्थिति नियंत्रण में, रोजाना हो रही 6 से 7 हजार जांच - The situation of Covid-19 in Mumbai is under control
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुंबई में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है और संक्रमण के रोजाना 1500 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि रोजाना 6000 से 7000 जांच की जा रही है और अधिकतर लोग सुरक्षा नियमों का पालन भी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शहर में पिछले कई दिनों से रोजाना 1,500 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। काकानी ने कहा, स्थिति नियंत्रण में है।उन्होंने बताया कि कोविड-19 के शहर में दस्तक देने के बाद से ही बीएमसी ने झुग्गी-बस्ती इलाकों पर ध्यान केन्द्रित किया, संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की, उन्हें पृथक किया और संक्रमित होने की पुष्टि पर उन्हें पृथक वास केन्द्र भी भेजा।

अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त ने बताया कि बीएमसी ने झुग्गी-बस्ती इलाकों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया और जिन लोगों में लक्षण थे, उनका पता लगाया। स्थानीय डॉक्टरों की मदद से ‘फीवर क्लीनिक’ और ‘एक्स रे वैन’ की स्थापना की गई। उन्हें सभी चिकित्सकीय उपकरण मुहैया कराए गए और साझे शौचालयों को बार-बार संक्रमण मुक्त भी किया जा रहा है।

काकानी ने कहा कि नगर निकाय अब आवासीय इमारतों और हाउसिंग सोसायटी पर ध्यान केन्द्रित करेगा। हाउसिंग सोसायटी में बिना मास्क के किसी व्यक्ति को न आने देने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर निकाय ने गणेश उत्सव के मद्देनजर ‘एक वार्ड-एक गणपति’ को अनुमति दी है और इस पर बाकी निर्णय स्थानीय अधिकारी लेंगे।
इस साल यह 10 दिवसीय उत्सव 22 अगस्त से शुरू होगा। बीएमसी के अनुसार मुंबई में मंगलवार तक कोविड-19 के 1,03,262 पुष्ट मामले थे और इससे 995 लोगों की जान जा चुकी थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
समस्तीपुर के सिविल सर्जन की कोरोनावायरस से मौत