कोरोना : अनाथ बच्चों को 5 लाख, इस राज्य ने किया ऐलान
कोरोनावायरस महामारी ने कई परिवारों को उजाड़ दिया। इस महामारी ने कई बच्चों को अनाथ कर दिया। जानलेवा वायरस ने बच्चों के माता-पिता को छिन लिया। ऐसे बच्चे अनाथ हो गए या फिर अपने रिश्तेदारों के पास रह रहे हैं। ऐसे ही बच्चों के लिए तमिलनाडु सरकार ने आर्थिक सहायता की घोषिणा की।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने शनिवार को कोरोनावायरस के कारण माता-पिता दोनों को खोने वाले बच्चों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
कोविड केयर लिंक के अंतर्गत आने वाले बाल स्वराज पोर्टल पर भी ऐसे बच्चों के आंकड़ों को अपलोड करने को लेकर बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे राष्ट्रीय आयोग की ओर से निर्देश दिया गया है। आयोग ने शनिवार को सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के प्रधान सचिव के नाम पत्र लिख यह जानकारी दी है।