रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Suspected Covid-19 patient commits suicide from seventh floor in Greater Noida
Written By
Last Modified: रविवार, 12 अप्रैल 2020 (23:40 IST)

ग्रेटर नोएडा में Covid-19 के संदिग्ध रोगी ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

ग्रेटर नोएडा में Covid-19 के संदिग्ध रोगी ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की - Suspected Covid-19 patient commits suicide from seventh floor in Greater Noida
नोएडा (उत्तर प्रदेश)। ग्रेटर नोएडा के एक निजी कॉलेज में निगरानी में रखे गए कोविड-19 के संदिग्ध रोगी ने रविवार को सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उसकी आयु 32 वर्ष थी। जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई ने कहा कि उसकी जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
 
उन्होंने एक बयान में कहा, 'उस व्यक्ति को ग्रेटर नोएडा में गलगोटिया इंजीनियरिंग कॉलेज में पृथक केन्द्र में रखा गया था, जहां रविवार को उसने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।' मजिस्ट्रेट ने कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच का आदेश दिया है।
 
उन्होंने कहा, 'मामले की जांच अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट करेंगे।' आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक 64 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 13 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
डॉक्टरों पर हमलों से भड़के बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, ट्‍वीट कर उतारी लू