• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. sanitization in villages
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (13:40 IST)

शहरों के साथ अब गांवों में भी होगा सैनिटाइजेशन...

शहरों के साथ अब गांवों में भी होगा सैनिटाइजेशन... - sanitization in villages
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जिलों के शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों को सैनिटाइज करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास से 56 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने हर संभव प्रयास किया जा रहा है। शहरों के साथ गांवों में भी जाकर सेनेटाइजेशन हो सके इसके लिए 56 फायर टेंडर का लोकार्पण आज किया है।

उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश के सभी फायर टेंडर्स आज सेनेटाइजेशन के कार्य के साथ प्रतिबद्धता से जुड़ रहे हैं। आज इनके साथ अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त 56 नए फायर टेंडर जुड़ रहे हैं।

यह अत्याधुनिक उपकरणों से लैस फायर टेंडर किसी भी प्रकार के विषाणु अवरोधक कार्य को करने के लिए या विषाणुओं को समाप्त करने के लिए सेनेटाइजेशन के कार्य में भी तत्काल लगेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और आमजन की सहभागिता से कोरोना वायरस को पूरी तरह परास्त करने में सफल रहेंगे।
ये भी पढ़ें
कोरोना के मद्देनजर मोदी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से चर्चा