मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 1 more patient died in Indore
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (13:35 IST)

Corona virus : इंदौर में 1 और मरीज की मौत, मृतक संख्या हुई 16

Corona virus : इंदौर में 1 और मरीज की मौत, मृतक संख्या हुई 16 - 1 more patient died in Indore
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण की जद में आए 1 और मरीज की मौत का मामला बुधवार को सामने आया। इसके बाद शहर में कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 16 पर पहुंच गई है।
शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि 49 वर्षीय पुरुष ने शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार शाम आखिरी सांस ली। वह 24 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
 
अधिकारी के मुताबिक अब तक शहर में कोरोना वायरस के 173 मरीज मिले हैं। इनमें से 16 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इलाज के बाद 11 लोग स्वस्थ हुए हैं।
 
इंदौर कोविड-19 के प्रकोप से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल है। कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है। (भाषा)