शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. सलमान खान ने ली कोविड 19 रोधी टीके की पहली खुराक
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 मार्च 2021 (21:38 IST)

सलमान खान ने ली कोविड 19 रोधी टीके की पहली खुराक

Salman Khan | सलमान खान ने ली कोविड 19 रोधी टीके की पहली खुराक
मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने बुधवार को यहां कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली। सलमान (55) ने ट्विटर पर यह खबर साझा की। उन्हें शाम को उपनगरीय बांद्रा के लीलावती अस्पताल में देखा गया था जिसके बाद उनका यह ट्वीट आया। सलमान खान ने ट्वीट किया कि टीके की पहली खुराक आज ली...।



 
सलमान खान के एक करीबी सूत्र ने बताया कि अभिनेता के पिता सलीम खान और मां सलमा खान कुछ दिनों पहले ही टीके की पहली खुराक ले चुकी हैं। सलमान खान से पहले अभिनेता संजय दत्त, शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, मोहनलाल, जितेंद्र, कमल हासन, नागार्जुन, नीना गुप्ता, राकेश रोशन और जॉनी लीवर भी यह टीका लगवा चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, ट्वीट कर फैंस को दी जानकारी