• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Russia will treat Corona patients with anti-malarial drugs
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (23:39 IST)

रूस करेगा Corona के मरीजों का मलेरिया रोधी दवा से उपचार

रूस करेगा Corona के मरीजों का मलेरिया रोधी दवा से उपचार - Russia will treat Corona patients with anti-malarial drugs
मॉस्को। रूस सरकार ने अपने यहां कोरोना वायरस (Corona virus) से पीड़ित रोगियों के उपचार में मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।

मलेरिया रोधी इस दवा के प्रभाव और सुरक्षा संबंधी अंतरराष्ट्रीय चिंताओं के बीच रूस ने इसके इस्तेमाल को स्वीकृति प्रदान की है।

सरकार ने चीन से इस दवा की गोलियों के 68 हजार से अधिक पैकेट मिलने के बाद गुरुवार देर शाम कोरोना रोगियों पर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल के लिए एक आदेश प्रकाशित किया।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से गुरुवार शाम बात होने के बाद आदेश प्रकाशित किया गया। आदेश में कहा गया कि कोरोना वायरस के रोगियों का उपचार कर रहे अस्पतालों को यह दवा उपलब्ध कराई जाएगी।

इसमें कहा गया कि दवा के प्रभाव और सुरक्षा संबंधी निगरानी देश की स्वास्थ्य निगरानी इकाई करेगी। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का दशकों से मलेरिया के उपचार में इस्तेमाल किया जा रहा है और अब यह दवा तमाम चिंताओं के बावजूद कोरोना वायरस के उपचार में भी इस्तेमाल की जा रही है।
ये भी पढ़ें
कोरोना योद्धा : भारतीय मूल की अमेरिकी गायिका ने डॉक्टरों के सम्मान में बनाया प्रेरक वीडियो गीत