• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Ravi Shankar Prasad self isolates
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अगस्त 2020 (14:54 IST)

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने खुद को किया क्वारंटाइन, शनिवार को अमित शाह से की थी मुलाकात

Ravi Shankar Prasad
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने खुद को दूसरों से अलग कर लिया है। उन्होंने शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सूत्र ने बताया कि प्रसाद को हालांकि, किसी तरह के काई लक्षण नहीं हैं लेकिन उन्होंने मौजूदा नियमों को देखते हुये खुद को अलग करने का फैसला किया है।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि वह कोरोना संक्रमित पाये गये हैं और वह डाक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। शाह ने पिछले कुछ दिनों में उनसे मिलने वालों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्वारंटाइन सेंटर से शिवराज का वीडियो, घरों में दीपमालाएं जला भगवान राम की पूजा व सुंदरकांड का पाठ करें