मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Congress MP Karti Chidambaram Corona Positive
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अगस्त 2020 (13:02 IST)

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम कोरोनावायरस से संक्रमित

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम कोरोनावायरस से संक्रमित - Congress MP Karti Chidambaram Corona Positive
नई दिल्ली। कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्होंने खुद को अपने घर पर पृथक कर लिया है। उन्होंने हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से चिकित्सा प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की है।

कार्ति ने ट्वीट किया, ‘जांच में मैं कोविड से संक्रमित पाया गया हूं। मेरे अंदर इसके मामूली लक्षण हैं और चिकित्सा परामर्श के अनुसार में अपने घर पर पृथक-वास में हूं।‘

कांग्रेस नेता कहा, ‘मैं उन सभी लोगों से चिकित्सा प्रोटोकॉल का अनुसरण करने का आग्रह करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं।‘

गौरतलब है कि देश में कोविड-19 के एक दिन में 52,972 मामले सामने आने के बाद सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 18 लाख के पार पहुंच गए जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 11.86 लाख से ऊपर हो गई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कोविड-19 की जांच भी दो करोड़ का आंकड़ा पार गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राज्यसभा सांसद अमर सिंह का दिल्ली में अंतिम संस्कार