शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Amar Singh Cremated In Delhi
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 अगस्त 2020 (18:15 IST)

राज्यसभा सांसद अमर सिंह का दिल्ली में अंतिम संस्कार

राज्यसभा सांसद अमर सिंह का दिल्ली में अंतिम संस्कार - Amar Singh Cremated In Delhi
नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के पार्थिव शरीर का सोमवार को दिल्ली के छतरपुर में उनके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया गया। दो दिन पहले उनका सिंगापुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
 
अंतिम संस्कार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर हुआ और उनकी दोनों बेटियों दृष्टि एवं दिशा ने पिंडदान की रस्म अदाकर मुखाग्नि दी।

अमर सिंह की दोनों पुत्रियों ने जैसे ही अपने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी तो श्मशानघाट पर माहौल बेहद भावुक हो गया और वहां मौजूद सभी लोगों की आखें नम हो गई और उन्होंने नम आंखों से भारतीय राजनीति के दिग्गज नेताओं में शुमार अमर सिंह को अंतिम विदाई दी।
 
कोरोनावायरस महामारी के चलते लागू नियमों की वजह से उनका अंतिम संस्कार सीमित लोगों की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर अभिनेत्री से राजनेता बनी जया प्रदा भी मौजूदा रहीं जो उन्हें अपना गॉडफादर मानती हैं।
 
इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया और जया प्रदा उन लोगों में शामिल रहे जिन्होंने पूर्व समाजवादी पार्टी नेता के छतरपुर आवास जाकर सबसे पहले श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
इस मौके पर सिंह की पत्नी पंकजा सिंह और दोनों बेटियां मौजूद रही। अमर सिंह का पार्थिव शरीर रविवार शाम को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया था।
 
उल्लेखनीय है कि 64 वर्षीय अमर सिंह का गत छह महीने से सिंगापुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था और वर्ष 2013 में उनके गुर्दे का प्रतिरोपण भी हुआ था। (एजेंसियां)