मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. राहुल ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- कुशासन के कारण है ब्लैक फंगस की बीमारी
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 मई 2021 (14:27 IST)

राहुल ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- कुशासन के कारण है ब्लैक फंगस की बीमारी

RahulGandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में ब्लैक फंगस के बढ़ रहे मामलों को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 'मोदी सिस्टम के कुशासन' के कारण कोरोना महामारी के साथ यह बीमारी आई है।

उन्होंने ट्वीट किया कि मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ़ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फ़ंगस महामारी है। टीके की कमी तो है ही, इस नई महामारी की दवा की भी भारी कमी है। कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि इससे जूझने के लिए प्रधानमंत्री ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुंछ में आतंकवादी ठिकाने से हथियार व गोला-बारूद बरामद, एक पखवाड़े में मिली तीसरी सफलता