सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. PM Modi on corona vaccine
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (13:26 IST)

सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने दी खुशखबर, बोले- कुछ ही हफ्तों में आएगी कोरोना वैक्सीन

सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने दी खुशखबर, बोले- कुछ ही हफ्तों में आएगी कोरोना वैक्सीन - PM Modi on corona vaccine
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि कुछ ही हफ्तों में वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलने के बाद कोरोना वैक्सीन बाजार में आ जाएगी।

उन्होंने कहा कि जहां तक कोविड-19 रोधी टीके की कीमत की बात है तो लोक स्वास्थ्य को शीर्ष प्राथमिकता दी जाएगी, राज्यों को पूरी तरह से शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर जो विश्वास इस चर्चा में नजर आया है वो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत करेगा। इस बारे में बीते दिनों में मेरी मुख्यमंत्रियों से चर्चा हुई थी। टीकाकरण को लेकर राज्य सरकारों के अनेक सुझाव भी मिले थे।
 
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की नजर कम कीमत वाली सुरक्षित वैक्सीन पर है, और इसलिए स्वाभाविक है कि पूरी दुनिया की नजर भारत पर भी है।
 
उन्होंने बताया कि वैक्सीन को लेकर कंपनियों की तैयारी पूरी है। 8 वैक्सीनों का ट्रायल चल रहा है। देश में टीकाकरण का अनुभवी नेटवर्क मौजूद।

प्रधानमंत्री ने कहा कि फरवरी-मार्च की आशंकाओं भरे, डर भरे माहौल से लेकर आज दिसंबर के विश्वास और उम्मीदों भरे वातावरण के बीच भारत ने बहुत लंबी यात्रा तय की है। अब जब हम वैक्सीन के मुहाने पर खड़े हैं तो वही जनभागीदारी, वही साइंटिफिक अप्रोच, वही सहयोग आगे भी बहुत जरूरी है।