शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Patients of Corona undergoing treatment at home should not take Ramdesivir medicine
Written By
Last Modified: रविवार, 16 मई 2021 (01:26 IST)

घर पर इलाज करा रहे Corona के मरीजों को रेमडेसिविर दवा नहीं लेनी चाहिए : एम्स के डॉक्टर

घर पर इलाज करा रहे Corona के मरीजों को रेमडेसिविर दवा नहीं लेनी चाहिए : एम्स के डॉक्टर - Patients of Corona undergoing treatment at home should not take Ramdesivir medicine
नई दिल्ली। एम्स के डॉक्टरों ने शनिवार को कहा कि घर पर इलाज करा रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मरीजों को रेमडेसिविर की दवा नहीं लेनी चाहिए और ऑक्सीजन का स्तर 94 से नीचे जाने पर अस्पताल में भर्ती होना चाहिए।

कोविड-19 मरीजों के लिए गृह पृथकवास में उपचार और देखभाल विषय पर डॉक्टर एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉ. नीरज निश्चल ने कहा, घर पर रेमडेसिविर दवा नहीं लेना चाहिए। गृह पृथकवास में रह रहे मरीजों के लिए सकारात्मक रुख बनाए रखना और नियमित व्यायाम करना जरूरी है।

एम्स के ही डॉ. मनीष ने कहा कि ऑक्सीजन का स्तर 94 से नीचे जाने पर मरीजों को अस्पताल में भर्ती होना चाहिए। इसके साथ ही ऑक्सीजन का स्तर जांच करते समय मरीज की उम्र, पुरानी बीमारियों जैसे पहलुओं पर भी ध्यान देना चाहिए।

हालांकि डॉ. नीरज ने कहा कि 80 प्रतिशत संक्रमित मरीजों में हल्के लक्षण दिखते हैं और सुझाव दिया कि पहली जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर ही आरटी-पीसीआर की दूसरी जांच करानी चाहिए। चर्चा के दौरान डॉक्टरों ने सलाह दी कि मरीजों को निर्देश के मुताबिक और सही समय पर दवा लेनी चाहिए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Cyclone Tauktae Live Updates : गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है तौकते, केरल और तमिलनाडु में बाढ़ का अलर्ट