• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. New cases of COVID-19 increase in Australia
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 जुलाई 2020 (07:45 IST)

ऑस्ट्रेलिया में बढ़े COVID-19 के नए मामले, विक्टोरिया में लगेगा लॉकडाउन

ऑस्ट्रेलिया में बढ़े COVID-19 के नए मामले, विक्टोरिया में लगेगा लॉकडाउन - New cases of COVID-19 increase in Australia
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान एक दिन में सर्वाधिक 191 नए कोविड-19 मरीज सामने आने के बाद मेलबर्न और कुछ अन्य शहरों को बुधवार से 6 सप्ताह के लिए फिर लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया गया है।

इन शहरों के निवासियों को आवश्यक वस्तुए खरीदने, चिकित्सकीय देखभाल, व्यायाम और अध्ययन/ कार्य के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।

विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रूस ने मंगलवार को कहा, जनस्वास्थ्य टीम ने मुझे तीसरे चरण की ‘घर में ही रहो’ पाबंदियां फिर लगाने को कहा है। कल रात से छह सप्ताह के लिए घर में रहने की पाबंदी प्रभावी हो जाएगी।

उन्होंने कहा, हजारों मामलों तथा और ऐसे मामलों की संभावना के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। अस्पतालों में बड़ी संख्या में लोग हैं तथा अपरिहार्य त्रासदी जो आने वाली है।विक्टोरिया में अब तक कोरोनावायरस (Coronavirus) से 22 लोगों की जान गई है जबकि फिलहाल 722 लोगों का उपचार चल रहा है।

वैसे पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है। इस बीच न्यू साउथ वेल्स 100 सालों में पहली बार विक्टोरिया से लगती सीमा सील करने वाला है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
AIIMS की नर्सिंग अधिकारी को शादी का झांसा देकर 34 लाख रुपए ठग ठगने वाला गिरफ्तार