बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AIIMS nursing officer cheated
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 जुलाई 2020 (08:27 IST)

AIIMS की नर्सिंग अधिकारी को शादी का झांसा देकर 34 लाख रुपए ठग ठगने वाला गिरफ्तार

AIIMS की नर्सिंग अधिकारी को शादी का झांसा देकर 34 लाख रुपए ठग ठगने वाला गिरफ्तार - AIIMS nursing officer cheated
नई दिल्ली। एम्स की नर्सिंग अधिकारी को शादी का झांसा देकर कथित रूप से 34 लाख रुपए ठगने वाले 36 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान मोहम्मद इमरान सादिक के रूप में हुई है। उसे मोबाइल फोन और तकनीकी निगरानी की मदद से सोमवार को आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से पकड़ा गया है। पुलिस ने कहा कि महिला द्वारा 3 मार्च को महरौली थाने में शिकायत देने के बाद यह मामला प्रकाश में आया था।
 
नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नर्सिंग अधिकारी महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि आरोपी ने 2018 में उसे फेसबुक पर मित्रता अनुरोध भेजा था। पुलिस ने कहा कि महिला ने उसकी मित्रों की सूची की पड़ताल करने के बाद मित्रता का अनुरोध स्वीकार कर लिया।
शिकायतकर्ता के अनुसार दोस्ती के दौरान उसने शादी का भी वादा किया और उसे छुट्टी पर लेह, लद्दाख भी ले गया। महिला ने कहा कि आरोपी ने उसका विश्वास जीतने के बाद उससे कहा कि वह शादी से पहले होटल कारोबार शुरू करना चाहता है और वह 34 लाख रुपए उसके बैंक खाते में डाल दे।
 
उन्होंने कहा कि जब महिला ने उसके खाते में पैसे डाल दिए तो आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। जब महिला को महसूस हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत की।
 
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि जांच में पता चला कि आरोपी विजयवाड़ा में है। पुलिस की एक टीम को उसे गिरफ्तार करने भेजा गया।
 
डीसीपी ने कहा कि उसे विजयवाड़ा में संबंधित अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया। इसके बाद सोमवार को उसे साकेत अदालत में पेश किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी पूछताछ के लिए पुलिस की हिरासत में हैं। उसके पास से पैसा बरामद किया जाना बाकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, विकास दुबे का करीबी अमर दुबे मुठभेड़ में ढेर, बिकरू में पुलिसकर्मियों पर चलाई थीं गोलियां