मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. mumbai will remain in the third level of unlock
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 जून 2021 (07:30 IST)

मुंबई को नहीं मिली राहत, अनलॉक की श्रेणी 3 में ही रहेगी आर्थिक राजधानी

मुंबई को नहीं मिली राहत,  अनलॉक की श्रेणी 3 में ही रहेगी आर्थिक राजधानी - mumbai will remain in the third level of unlock
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, महाराष्ट्र सरकार की 5 स्तरीय अनलॉक योजना की तीसरी श्रेणी में ही रहेगा। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने यह जानकारी दी।
 
सरकार ने संक्रमण की दर और अस्पतालों में बिस्तर की संख्या के आधार पर प्रतिबंधों में ढील देने के लिए पांच स्तरीय योजना बनाई है। श्रेणी 3 के तहत दुकानों को शाम 4 बजे तक ही खोलने की अनुमति है। मॉल-थिएटर बंद रहेंगे और रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ शाम 4 बजे तक खुलेंगे। निजी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ 4 बजे तक खोले जा सकेंगे।
 
बीएमसी ने कहा कि महानगर में पिछले दो सप्ताह से संक्रमण की दर 3.96 प्रतिशत है और ऑक्सीजन बिस्तर भरने का प्रतिशत 23.04 है।
 
इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि मुंबई में कोरोना काल में 2053 लोग फर्जी टीकाकरण रैकेट का शिकार हुए। इस पर हाईकोर्ट ने उन लोगों की सेहत को लेकर चिंता जताई जिन्हें फर्जी टीका लगाया गया।
 
उल्लेखनीय है कि मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 के 693 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,20,339 हो गई। वहीं एक दिन में 20 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई जबकि 575 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए। महानगर में इस महामारी से अब तक 15,368 लोग मारे जा चुके हैं, 6,92,245 रिकवर हुए जबकि उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 10,437 हो गई।
 
ये भी पढ़ें
पूरे हुए किसान आंदोलन के 7 माह, दिल्ली में 3 मेट्रो स्टेशन 4 घंटे के लिए बंद...