• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 9 thousand deaths in 1 day due to corona in the world
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 मार्च 2021 (15:26 IST)

World Corona Update: विश्व में कोरोना से 1 दिन में 9 हजार से अधिक की मौत, 12.06 करोड़ से अधिक संक्रमित

World Corona Update: विश्व में कोरोना से 1 दिन में 9 हजार से अधिक की मौत, 12.06 करोड़ से अधिक संक्रमित - More than 9 thousand deaths in 1 day due to corona in the world
वॉशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली। विश्व भर में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण से बीते 1 दिन में 9,738 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26.70 लाख से अधिक हो गई और इस दौरान संक्रमण के 46 हजार से अधिक मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा 12.06 करोड़ से पार हो गया।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 करोड़ 6 लाख 97 हजार 267 हो गई है तथा 26 लाख 70 हजार 459 लोगों की इस बीमारी से अब तक जान जा चुकी है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है तथा यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2 करोड़ 95 लाख 49 हजार 8 हो गई है जबकि पांच लाख 36 हजार 914 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
 
दुनिया में 1 करोड़ से अधिक कोरोना मामलों की संख्या वाले 3 देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है और यहां अब तक 1 करोड़ 16 लाख 3 हजार 535 लोग इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुए है और 2 लाख 82 हजार 127 मरीजों की मौत हो चुकी है। भारत संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 14 लाख 9 हजार से अधिक हो गई है, हालांकि 1,10,45,284 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 10,974 से बढ़ने से 2,344,06 हो गए हैं। इसी अवधि में 188 और मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,044 हो गई है।
 
अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर रूस है। रूस में कोरोना वायरस से 43.60 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 91,395 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोनावायरस से 42.82 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 1,25,927 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 41.68 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 91,324 मरीजों की मौत हुई है। इटली में संक्रमितों की संख्या 32.52 लाख से अधिक हो गई है और 103,001 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 32 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 72,565 लोगों की मौत हो चुकी है।
तुर्की में कोरोनावायरस से अब तक 29.11 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 29,623 लोंगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 26.03 लाख से अधिक हो गई है और 73,952 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोनावायरस से अब तक 23.09 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 61,368 लोगों ने जान गंवाई है।
 
अर्जेंटीना में कोरोना से 22.10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 54,036 लोगों की जान जा चुकी है। मेक्सिको में कोरोनावायरस से 21.69 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 1,95,119 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में कोरोना वायरस से 19.31 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और महामारी से 47,578 जान गंवा चुके हैं। ईरान में कोरोना से 17.63 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और महामारी से 61,427 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से 15.30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसके संक्रमण से 51,560 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में कोरोनावायरस से 15.26 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 20.528 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, भारत के लोगों की कीमत पर वैक्सीन डिप्लोमेसी