शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Mathura PPE kits soldiers scorching heat
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : सोमवार, 8 जून 2020 (14:59 IST)

मुसीबत बनी PPE किट, मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में ड्‍यूटी दे रहा सिपाही भीषण गर्मी से हुआ बेहोश

मुसीबत बनी PPE किट, मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में ड्‍यूटी दे रहा सिपाही भीषण गर्मी से हुआ बेहोश - Mathura PPE kits soldiers scorching heat
भक्तों के लिए मंदिरों के बंद कपाट दो महीने बाद खुल गए हैं। अनलॉक-1 में भक्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने आराध्य के दर्शन कर प्रार्थना कर सकेंगे। ऐसे में भीड़ को कंट्रोल कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना बड़ी चुनौती है।

भीषण गर्मी में आज श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के मुख्य द्वार पर तैनात सिपाही चक्कर खाकर बेसुध हो गिर पड़ा। खुद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए पीपीई किट पहने यह जांबाज लंबी ड्यूटी और तपती गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पाया।
मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि को आज सुबह से भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया है। कृष्ण जन्मस्थली में सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिए सुबह से ही पुलिसकर्मी तैनात किए गए, सभी सिपाहियों ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए PPE किट पहन रखी है, जाहिर तौर पर इस किट को पहनकर पुलिसकर्मियों का बुरा हाल हो जाता है।

कान्हा नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य द्वार पर सुरक्षा के लिए तैनात सुशील कुमार नाम का पुलिसकर्मी पीपीई किट पहनकर मुस्तैद खड़ा था। अचानक उसे तेज गर्मी लगने लगी, पसीने आया और वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में तैनात उसके साथियों ने उसकी पीपीई किट उतारी, पानी पिलाया और अस्पताल में भर्ती करा दिया। माना जा रहा है कि पीपीई किट पहनने के कारण उसके शरीर का तापमान बढ़ गया और वो बेहोश हो गया।
 
श्रीकृष्ण जन्मभूमि सुरक्षा में लगे सिपाही सुशील के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मुख्य द्वार पर पहुंचे। अधिकारियोँ के मुताबिक बेहोश होने के कारण जानने की कोशिश की जा रही है। उनका मानना है कि गर्मी भी कारण हो सकती है। जब अधिकारियों से यह पूछा गया कि पीपीई किट पहनकर 8 घंटे ड्यूटी करना पुलिस के लिए क्या मुश्किल कार्य है, तो अधिकारी का जबाव था, आधे घंटे बाद पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेंज हो रही है, रेस्ट करने के बाद वह दुबारा ड्यूटी करते हैं। 
 
शायद ये अधिकारी भूल गए कि पीपीई किट एक बार उपयोग में लाई जाती है, अगर वॉश करने वाली किट है तो उसे सैनिटाइज करके पुनः उपयोग किया जा सकता है। बहरहाल पीपीई किट के तानेबाने के अंदर वायरस प्रवेश नही कर सकता, बल्कि हवा भी प्रवेश नही कर सकती।

ऐसे में पीपीई किट पहनना किसी के लिए मुश्किल से ही संभव हो सकता है बल्कि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं है कि धूप या तपते मौसम में किट पहनकर ड्यूटी देना नामुमकिन है। भीषण गर्मी में पीपी किट पुलिसकर्मियों के लिए भारी पड़ सकती है। हालांकि सरकार ने श्रीकृष्ण जन्मस्थली पर पुलिसकर्मियों के लिए कूलर लगवा दिए हैं। अब देखना होगा कि ये कूलर कान्हा जन्मस्थली सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को राहत दे पाते हैं या नही।
ये भी पढ़ें
थाना प्रभारी को महंगी पड़ी जनता पर दादागिरी, CM ने एक्शन लेते हुए छुट्टी पर भेजा