गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra Sees 2,345 Fresh COVID-19 Cases, 2 Deaths
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जून 2022 (22:36 IST)

महाराष्ट्र में डरावना हुआ कोरोना, 24 घंटे में 2345 मामले, मुंबई में 1310 नए मरीज

महाराष्ट्र में डरावना हुआ कोरोना, 24 घंटे में 2345 मामले, मुंबई में 1310 नए मरीज - Maharashtra Sees 2,345 Fresh COVID-19 Cases, 2 Deaths
मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमित 2,345 और मरीज मिले और 2 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई। इनमें से 1310 मामले अकेले मुंबई से आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसके बाद राज्य में कोविड के कुल मामले बढ़कर 79,38,103 हो गए हैं, जबकि 1,47,888 लोगों की महामारी के कारण अब तक जान जा चुकी है।
 
विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 24000 को पार गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से उबरने के बाद 1485 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 77,65,602 पर पहुंच गई है। इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 4,004 मामले आए थे और एक की मौत हुई थी।
 
पिछले 24 घंटे में दोनों मरीजों की मौत मुंबई में हुई है। राज्य में मृत्यु दर 1.86 फीसदी है, जबकि संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.83 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 24,613 है, जिनमें से 14,089 मरीज मुंबई में ही हैं। पिछले 24 घंटे में 22,714 नमूनों की जांच की गई थी।

दिल्ली में कोरोना मामले : दिल्ली में पिछले एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,060 नए मामले सामने आए और 6 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कहा कि गत चार महीने में दैनिक संक्रमण की यह सर्वाधिक संख्या है और संक्रमण की दर बढ़कर 10.09 प्रतिशत हो गई है।

इस वर्ष 24 जनवरी को संक्रमण की दर 11.8 प्रतिशत दर्ज की गई थी। विभाग के बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से अब तक 26,238 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को दिल्ली में संक्रमण के 1,530 मामले सामने आए थे और महामारी से 3 मरीजों की मौत हो गई थी।