गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 9 members of same family found dead at home in Sangli, Maharashtra
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जून 2022 (23:11 IST)

Sangli में घर में मिली एक ही परिवार के 9 लोगों की लाश, सुसाइड नोट में हुआ बड़ा खुलासा

Sangli में घर में मिली एक ही परिवार के 9  लोगों की लाश, सुसाइड नोट में हुआ बड़ा खुलासा - 9 members of same family found dead at home in Sangli, Maharashtra
सांगली (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के सांगली जिले में सोमवार को एक ही परिवार के 9 सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, जबकि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, दोनों ने विभिन्न लोगों से भारी मात्रा में पैसे उधार लिए थे। परिवार पर करीब 1 करोड़ का कर्ज था। 
 
राज्य की राजधानी मुंबई से 350 किलोमीटर दूर सांगली जिले के म्हैसाल गांव में एक-दूसरे से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित दो अलग-अलग घरों में शव मिले। पुलिस ने कहा कि मृतकों में दो भाई पोपट वनमोर (56), डॉ माणिक वनमोर, उनकी मां, दोनों की पत्नियां और चार बच्चे शामिल हैं। पुलिस को आशंका है कि परिवार के लोगों ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर जान दी। उन्होंने कहा कि पोपट वनमोर एक शिक्षक थे, जबकि माणिक वनमोर एक पशु चिकित्सक के रूप में काम करते थे।
 
मनोज कुमार लोहिया, महानिरीक्षक (कोल्हापुर क्षेत्र) ने कहा, 'प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि दोनों भाइयों के परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या की है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों ने अलग-अलग लोगों से पैसे उधार लिए थे। हम घटनाओं के क्रम को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि दोनों स्थान (घर जहां शव पाए गए थे) एक दूसरे से 1.5 किमी दूर हैं।'
 
उन्होंने कहा कि माणिक वानमोर के घर में छह शव पाए गए जो उनका अपना, उनकी पत्नी, मां, बेटी, बेटे और भतीजे (पोपट वानमोर के बेटे) के थे, जबकि पोपट वानमोर, उनकी पत्नी और बेटी के शव दूसरे निवास में पाए गए।
 
लोहिया ने कहा कि पुलिस को दोनों जगहों से सुसाइड नोट बरामद हुए हैं और वह उनका विश्लेषण कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा, 'सुसाइड नोट के आधार पर कहा जा सकता है कि उन्होंने बहुत अधिक कर्ज़ लिया हुआ था। हालांकि, हम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं।' पोपट वनमोर की मृतक बेटी एक बैंक में काम करती थी।
 
यह पूछे जाने पर कि घटना कैसे सामने आई, अधिकारी ने कहा कि गांव की एक लड़की माणिक वनमोर के घर यह जानने के लिए गई थी कि आज कोई उनसे दूध लेने क्यों नहीं आया था और उसे वहां उनके शव पड़े मिले।
 
लोहिया ने कहा, 'जब कुछ लोग माणिक के घर की घटना बताने के लिए पोपट वनमोर के घर गए तो वहां भी उन्हें शव मिले।' उन्होंने कहा कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार, परिवार के सदस्यों द्वारा किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया गया था, हालांकि, पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा ' यह एक सामूहिक आत्महत्या का मामला लगता है। चूंकि मामला गंभीर है इसलिए हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं।'
ये भी पढ़ें
कानपुर देहात में 'अग्निपथ योजना' के विरोध में लालपुर स्टेशन पर हुआ था प्रदर्शन, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा