शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. केजरीवाल बोले, कोविड 19 से घबराने की जरूरत नहीं है, दिल्ली में हालात नियंत्रण में
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (17:00 IST)

केजरीवाल बोले, कोविड 19 से घबराने की जरूरत नहीं, दिल्ली में हालात नियंत्रण में

Arvind Kejriwal | केजरीवाल बोले, कोविड 19 से घबराने की जरूरत नहीं है, दिल्ली में हालात नियंत्रण में
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लोगों को आश्वासन देने का प्रयास किया कि घबराने की जरुरत नहीं है और हालात काबू में हैं।
ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दोहराया कि मामले इसलिए बढ़ रहे हैं, क्योंकि शहर की आप सरकार ने जांच दोगुनी कर दी है। दिल्लीवासियों से कोविड-19 से जुड़े एहतियाती कदमों का पालन करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लापरवाहीभरे बर्ताव के लिए कोई जगह नहीं है।
 
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी नहीं है और शहर में उपलब्ध 14,000 बिस्तरों में से महज 5,000 बिस्तर भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन 5,000 बिस्तरों में से भी 1,600-1,700 बिस्तरों पर अन्य राज्यों से आए मरीज भर्ती हैं। शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 के 2,914 नए मामले सामने आए हैं। (भाषा)