शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. केजरीवाल ने सीबीएसई परीक्षा रद्द करने के फैसले पर जताई खुशी, जानिए क्यों
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (15:44 IST)

केजरीवाल ने सीबीएसई परीक्षा रद्द करने के फैसले पर जताई खुशी, जानिए क्यों

Arvind Kejriwal | केजरीवाल ने सीबीएसई परीक्षा रद्द करने के फैसले पर जताई खुशी, जानिए क्यों
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने और 12वीं कक्षा की परीक्षा टालने के फैसले का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि इससे छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि मुझे खुशी है कि परीक्षाएं रद्द/स्थगित कर दी गईं। यह लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए एक बड़ी राहत है।

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को हुई एक बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया। बैठक के बाद एक बयान जारी कर परीक्षाओं के संबंध में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की गई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाएं 4 मई से होनी थीं।



केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को केंद्र से बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की अपील करते हुए कहा था कि इन्हें (परीक्षाओं को) आयोजित कराने से व्यापक स्तर पर कोरोनावायरस का संक्रमण फैलेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सीएम योगी बोले- यूपी में नहीं होगा लॉकडाउन