मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Jyotiraditya Scindia 2nd Corona test report negative
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 12 जून 2020 (13:27 IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव, जल्द हो सकते हैं अस्पताल से डिस्चार्ज

CoronaVirus
नई दिल्ली। दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
 
सिंधिया और उनकी मां की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और उन्हें दो-तीन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया की तबियत अचानक खराब हो गई थी। उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे। उन्हें बुखार और गले में खराश थी। इसके चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनकी मां माधवी राजे का कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस पर उन्हें 9 जून को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
ज्योतिरादित्य के परिवार के बाकी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट किया गया था, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
ये भी पढ़ें
कूड़ा गाड़ी में शव, ममता सरकार पर भड़के राज्यपाल धनकड़