गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. IPL Match
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 मार्च 2020 (15:35 IST)

कोरोना वायरस: टीम मालिकों की बैठक में आईपीएल मैचों की कटौती पर चर्चा

कोरोना वायरस: टीम मालिकों की बैठक में आईपीएल मैचों की कटौती पर चर्चा - IPL Match
मुंबई। बीसीसीआई ने कोविड-19 महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को दो सप्ताह तक निलंबित करने के बाद शनिवार को आठ फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों के साथ बैठक में मैचों की संख्या में कटौती करने पर चर्चा की।
 
बीसीसीआई सूत्र ने बैठक के बाद गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘टीम मालिकों और बीसीसीआई के बीच बैठक के दौरान छह से सात विकल्पों पर चर्चा की गई जिनमें आईपीएल मैचों में कटौती करना भी शामिल था।’
 
भारत में कोरोना वायरस के कारण अभी तक 2 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जबकि 80 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद सरकार ने भीड़ से बचने के लिए खेल प्रतियोगिताओं को दर्शकों के लिए बंद करने के निर्देश दिए।
 
सूत्रों ने इसके साथ ही पुष्टि की कि बैठक में टूर्नामेंट को विदेश में आयोजित करने पर चर्चा नहीं की गई। कोविड-19 के कारण विश्व भर में 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
 
किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा, ‘बीसीसीआई, आईपीएल और (आधिकारिक प्रसारक) स्टार (स्पोर्ट्स) ने स्पष्ट किया कि हम वित्तीय नुकसान के बारे में नहीं सोच रहे हैं।’
 
कोलकाता नाइटराइडर्स के सहमालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि कोविड-19 महामारी के मामलों में कमी होगी और स्थगित आईपीएल जरूरी स्वास्थ्य संबंधित एहतियातों के साथ आगे बढ़ेगा।
 
उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया और इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला भी रद्द कर दी। इस फैसले के एक दिन बाद फ्रेंचाइजी के मालिकों ने यहां आईपीएल संचालन परिषद की बैठक से पहले मुलाकात की। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
Corona virus को लेकर IPL टीम मालिकों की बैठक, 7 विकल्पों पर हुई चर्चा